MP :घर में करंट फैलने से पूरा परिवार चपेट मे
ग्वालियर . शहर के बालाबाई बाजार कॉलोनी में घर में करंट फैलने से पूरा परिवार चपेट में आ गया। हादसे में ज्योतिषाचार्य प्रेमदत्त शर्मा (40) और उनके बेटे पवित्र उर्फ कृष्णा शर्मा (18) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाथरूम में मोटर पंप चालू करने के दौरान हादसा हुआ। करंट की चपेट में आए पिता प्रेमदत्त को बचाने के प्रयास में बेटा फिर मां भी करंट की जद में आ गईं। हादसे में तीनों को करंट की चपेट में देखकर बेटी ने डंडे से तार अलग कर सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन पिता-भाई की मौत हो चुकी थी, जबकि मां-बेटी झुलस गए।