MP NEWS : ऑपरेशन में प्रसूता के पेट में छोड़ा कपड़ा, एक साल संक्रमण से जूझती रही, मौत
खुरई (सागर). सागर के खुरई कस्बे में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही में महिला की मौत हो गई। शनिवार रात गुस्साए परिजनों ने रीठौर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप लगाए हैं कि एक साल पहले 6 सितंबर 2023 को ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने प्रसूता अनीता अहिरवार (38) के पेट में कपड़ा छोड़ दिया था। इसका खुलासा 28 अगस्त को सागर के निजी अस्पताल में हुए ऑपरेशन के दौरान हुआ।
सर्जरी के बाद से पेट दर्द और संक्रमण की परेशानी से जूझती महिला की शनिवार को मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने देर रात रीठौर अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग भी की। मामले में खुरई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
परिजनों ने बताया, 6 सितंबर 2023 को अनीता को प्रसव पीड़ा के बाद खुरई के रीठौर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां ऑपरेशन से स्वस्थ बच्ची पैदा हुई। ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद से उसके पेट में दर्द होने लगा। एक साल तक इलाज के बाद जब सागर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो ऑपरेशन की सलाह दी, बड़ी आंत से कपड़ा निकाला। इस दौरान संक्रमण बढ़ने से इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।