MP News :चुनाव में पहली बार ऑनलाइन मीटिंग को लेकर बीजेपी जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
MP News :कहते हैं समय के साथ तरीके बदल जाते हैं और इस बार के चुनाव में भी यही देखने को मिल रहा है. दरअसल, हम यहां राजनीतिक डिजिटलीकरण (political digitalization)की बात कर रहे हैं।आज के समय में डिजिटल (digital)का जमाना है और पार्टिया उसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है-
पिछले तीन महीनों में कांग्रेस हो या बीजेपी, दोनों ने 50 से ज्यादा वीडियो, एनीमेशन वीडियो, थीम के जरिए न सिर्फ लोगों को मनाने की कोशिश की है बल्कि उन पर हमला भी बोला है.लेकिन, राज्य के चुनावी दौर में पहली बार डिजिटल बैठकें भी होंगी. बीजेपी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
क्षेत्रीय मुद्दों को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी-
इन डिजिटल बैठकों की खास बात यह है कि चुनाव से ठीक पहले ये बैठकें अलग-अलग वर्गों, मुद्दों और क्षेत्रवार राजनीति के दांव के साथ भी होंगी. बीजेपी सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर बैठकों का प्रचार करेगी. इन बैठकों को ऑनलाइन संबोधित करने के लिए वरिष्ठ से लेकर क्षेत्रीय नेताओं के नाम और मुद्दों पर भी मंथन शुरू हो गया है. साथ ही क्षेत्रीय लोगों को आकर्षित करने के लिए क्षेत्रीय भाषा और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर दिया जाएगा।
ये बात बीजेपी ने कही-
डिजिटल हो रही बीजेपी का कहना है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाजपा नेता शिवम शुक्ला ने कहा कि सदैव नवाचार को अपनाया है। इसलिए बीजेपी डिजिटल मीटिंग के जरिए विकास की राजनीति करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है.
दिग्विजय सिंह से लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया है. कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश को अंजाम दे रही है. बीजेपी भी इन माध्यमों से राष्ट्रवादी विचारधारा का जवाब देने को तैयार है.
इधर, कांग्रेस नेता स्वदेश शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो दौर कुछ और था और ये दौर कुछ और है. इसलिए कांग्रेस भी डिजिटल या सोशल मीडिया तकनीक के हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है.
लेकिन बीजेपी हार के डर से अलग तरीका अपना रही है. बीजेपी ने लोगों को खोने के लिए डिजिटल मीटिंग का नया प्लान तैयार किया है. कांग्रेस हर स्तर पर जवाब दे रही है.