MP News: विधायक ने  खुद बताया की मेरी जान खतरे में  : कहा- पूर्व मंत्री ने धोखा दिया और मौत भी चुन ली, अब मेरा नंबर है, मैं मर जाऊंगा  जानिए पूरी जानकारी

0

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) के एक  विधायक(Legislator) ने कहा है कि उनकी जान को खतरा(Hazard) है-

उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पूर्व मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन किसी को धोखा नहीं दूंगा। धोखा देकर, झूठ बोलकर और मुझे मारकर भगवान तुम्हारा भी कल्याण करें। खुद लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा देकर मौत चुनी, अब मेरा नंबर है।

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा- अगर अंत में दो ही चीजें रह जाएं- जोख देना निर्देशक जोक खाना तो में जोक खाना ही काम करना है फिर भी नहीं मजे मजे का वार ही करना है।

उन्होंने आगे कहा- ये बात अलग है कि सिरोंज-लॉटरी क्षेत्र के लाडले बेटे, मेरे सबसे प्यारे बेटे, मेरे सबसे प्यारे भाई, परम आदरणीय स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा देकर मौत तक का वरण कर लिया और अब मेरा नंबर है। मैं मर जाऊंगा लेकिन किसी को धोखा नहीं दूंगा. भगवान करे तुम्हारा भी भला हो जो तुमने मुझसे झूठ बोलकर मुझे मार डाला। शुभचिंतक-उमाकांत शर्मा.

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई हैं. उमाकांत शर्मा आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी मुखर बयान दिया है. पिछले अगस्त में उमाकांत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने विपक्षियों पर जान से मारने की धमकी देने वालों पर हमला बोला।

 

दरअसल, किसी ने सोशल मीडिया पर उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पोस्ट किया था. जिसके बाद उमाकांत शर्मा उन लोगों पर भड़क गए और खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने लोगों के सामने छाती ठोककर कहा कि मृतक लक्ष्मीकांत जी अपने परिवार और भगवान की इज्जत खा रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर मैंने एक रुपया भी लिया तो मैं अपने परिवार के साथ मर जाऊंगा. उमाकांत शर्मा मर सकते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं।

 

 

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, जीतू पटवारी को दी बड़ी जिम्मेदारी

 

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.