Jabalpur : भूतों का घर खरीदवाने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

0

जबलपुर. भूत-प्रेत, और वास्तुदोष का भय दिखाकर ठगी करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह दो माह से फरार था। परिवार से मिलने शहर आया था और चेहरे को कपड़े से ढंककर बाजार में घूमते समय कैंट पुलिस की नजरों में आ गया। अरुण दुबे शांतिनगर दमोह का निवासी है। वह दसवीं तक ही पढ़ा है।

दूसरों के भाग्य चमकाने का झांसा देकर खुद की किस्मत बदलने के लिए उसने पहले ज्योतिष सीखा। ग्रहचाल बताकर पत्थर और रत्न बेचने की कोशिश की। लेकिन यह धंधा ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल पाया तो तंत्र-मंत्र के काम में जुट गया। कैंट थाने में जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है, उसकी शिकायत जुलाई 2023 में हुई थी। पीड़ित भारत माता चौक निवासी सिकंदर कनौजिया के घर पर प्रेतबाधा बताकर अरुण दुबे ने अपने भाई वरुण दुबे और शागिर्द सचिन उपाध्याय के साथ तंत्र-मंत्र शुरू किया। बाद में परिवार को डराकर 14 लाख रुपए ठग लिए। सिकंदर को इसका अहसास होने पर उसने एफआइआर दर्ज कराई।

भूतों के लिए खरीदवाया घर

कथित तांत्रिक अरुण दुबे ने सबसे बड़ा शिकार तिलहरी निवासी रिटायर्ड रेलवे अफसर के परिवार को बनाया। यह परिवार चार साल तक तांत्रिक के जाल में इस कदर फंसा था कि उसकी हर बात मानने को तैयार था। इस दौरान उसने वहां से निकलने वाले प्रेतों के रहने के लिए घर की व्यवस्था करने की बात कही। पीड़ित परिवार उसकी बातों में आ गया और एक नया घर खरीदकर दे दिया। फिर उसने त्रिदंडी स्वामी के आने की कहानी गढकऱ पीड़ित परिवार के घर से निकलने वाले भूत-प्रेतों के चलने के लिए महंगी एसयूवी गाड़ी खरीदवाई। एफआइआर होने के बाद इसी गाड़ी से वह भागा था।

 

धन का लालच देकर फर्जी कम्पनी बनाई

तिलहरी के परिवार के सभी सदस्यों को उसने इस कदर जाल में फांस लिया था कि वह जो भी कहता परिवार वहीं करता था। धन का लालच दिखाकर फर्जी कम्पनी भी बनाई थी और रुपए निवेश कराया था। बताया था कि दुबई माल जाएगा। इस मामले की एफआइआर गोराबाजार थाना में दर्ज है। पुलिस रिमांड पर लेकर वाहन व ठगे गए रुपए बरामद करने की तैयारी कर रही है।

 

एक मामले में भेजा जेल

कैंट थाना में दर्ज मामले में उसे जेल भेज दिया गया है। इस तरह के उसके अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कारनामें दर्ज हैं। गिरोह में उसका भाई वरण और सचिन उपाध्याय शामिल हैं। सचिन पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जो जेल में है। पुलिस वरुण की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि तंत्र-मंत्र के नाम पर गिरोह ने करोड़ों रुपए की ठगी की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.