मध्य प्रदेश

MP News: सीएम महाकाल की नगरी में करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन(Ujjain, the city of Baba Mahakal) में 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग(Meghdoot Forest Parking) का लोकार्पण करेंगे-

 

इसी परिसर में भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह करीब 11:15 बजे उज्जैन में आयोजित करोड़ों के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन आने वाले थे, लेकिन विशेष कार्य के कारण वे भोपाल से रवाना नहीं हो सके. उज्जैन। करीब 2:15 घंटे देर से पहुंचे सीएम उज्जैन. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं, कुछ ही देर में वे उज्जैन पहुंचने वाले हैं.

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की खबरें आ रही हैं. गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए। विवाद के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.

गुंबद में प्रवेश को लेकर विवाद हो गया

बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर एंट्री को लेकर पुलिस और बीजेपी मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी के बीच विवाद हो गया. पुलिसकर्मी बीजेपी मंडल अध्यक्ष कुलकर्णी को गुंबद में घुसने नहीं देना चाहते थे और जब कुलकर्णी को रोका गया तो हंगामा हो गया. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे मामले को शांत कराया.

इन कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा

उज्जैन जिले में 159 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित सात विकास कार्यों का लोकार्पण, उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण, महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थान कार्यालय भवन हेतु आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्तार, संभागीय आईटीआई, सीमेंट का निर्माण एवं नवीनीकरण औद्योगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में कंक्रीट रोड, आर.सी.सी. सतही नालों की निर्माण लागत, मेसर्स सीपी पेंट्स विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन, लगभग 53 लोगों को रोजगार का लाभ, मेसर्स श्री पैकर्स (एमपी) प्रा. यूनिट मैसर्स अरीबा फूड्स प्रा. लॉन्च किया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम महाकाल मंदिर के पास 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का उद्घाटन करेंगे. इसी परिसर में भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे. सुबह करीब 11:15 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे हरसूद के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 1:45 बजे हरसूद पहुंचेंगे जहां लोग आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे।

 

 

MP News: मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे लंबा ग्रीन कॉरिडोर जान बचाने के लिए 350 KM का सफर, 4 जिलों की पुलिस की मदद  ली  गई 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button