MP News: मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे लंबा ग्रीन कॉरिडोर जान बचाने के लिए 350 KM का सफर, 4 जिलों की पुलिस की मदद  ली  गई 

0

मध्य प्रदेश के बदरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल(Badaria Metro Prime Hospital) में एक ब्रेन डेड(Brain dead) व्यक्ति का लीवर दान(Liver Donation) करके दूसरे की जान बचाने के लिए जबलपुर के मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल से भोपाल के एक निजी अस्पताल(A private hospital in Bhopal) तक ग्रीन कॉरिडोर(Green Corridor) बनाया गया।

इसमें जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल से लिवर निकाला गया और सड़क मार्ग से भोपाल ले जाया गया। वह जान बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले, होता वही है जो ऊपर वाले को मंजूर होता है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है जहां 350 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक शख्स की जिंदगी पर मंडरा रहे मौत के बादलों को हटा दिया गया.

बदरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, जबलपुर में एक ब्रेन डेड व्यक्ति का लीवर दान कर दूसरे व्यक्ति की जान बचाने के लिए मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, जबलपुर से भोपाल के एक निजी अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिसमें जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल से लिवर निकालकर सड़क मार्ग से भोपाल लाया गया। उस लीवर से निजी अस्पताल में भर्ती मरीज दिनेश तिवारी की जान बच गयी.

ब्रांड फादर बन चुके राजेश सराफ का लिवर निकालने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भोपाल से हेलिकॉप्टर से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंची है. जिसके बाद डुमना एयरपोर्ट से रोड बदरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल द्वारा मरीज का लिवर निकाला गया और रात 10:30 बजे लिवर सड़क मार्ग से भोपाल ले जाया गया। वहीं, लिवर को ले जाने के लिए चार जिलों की पुलिस की निगरानी में गार्ड की व्यवस्था की गई और साढ़े तीन घंटे में लिवर को पुलिस की सुरक्षा में भोपाल लाया गया।

मस्तिष्क मृत रोगियों के लिए अस्पताल के अंग दान कार्यक्रमों से प्रेरित होकर, कंचन विहार, विजयनगर निवासी 64 वर्षीय राजेश सराफ और उनका परिवार अपने अंग दान करने के लिए सहमत हुए। तब उन्होंने भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती एक मरीज को लिवर दान करने का फैसला किया। मरीज रमेश सराफ को ब्रेन डेड घोषित किये जाने के बाद यह फैसला लिया गया.

बता दें कि जबलपुर के विजय नगर में रहने वाले ब्रेन डेड रमेश सराफ की शादी नहीं हुई थी। राजेश सराफ एक निजी कंपनी में काम करते थे. जो पिछले कई दिनों से बीमार थे, उनका नागपुर में ऑपरेशन हुआ था.

लेकिन वह अभी भी ठीक नहीं हो सके, राजेश सराफ के परिवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हालांकि यह उनके लिए दुख की घड़ी है कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन यह सोचकर खुशी भी हो रही है कि उनके परिवार के सदस्यों ने किसी और की जान बचा ली। दिया गया अंग. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें भी इसी तरह आगे आना चाहिए और अपने अंग दान कर किसी की जान बचानी चाहिए.

 

 

MP News: विधायक ने  खुद बताया की मेरी जान खतरे में  : कहा- पूर्व मंत्री ने धोखा दिया और मौत भी चुन ली, अब मेरा नंबर है, मैं मर जाऊंगा  जानिए पूरी जानकारी

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.