rewa – satna news : हावड़ा-मुंबई मेल पर पथराव, एसी कोच के फूटे कांच
मानिकपुर से सतना के बीच वारदात
सतना . हावड़ा-मुंबई मेल पर सोमवार को अज्ञात तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव से दो एसी कोच के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन के कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने यात्रियों से पूछताछ की और रेलवे अफसरों ने टूटे कांच में सुधार कराया। पत्थरबाजी की इस घटना से यात्री दहशत में रहे।
गाड़ी संया 12321 हावड़ा-मुंबई मेल में मानिकपुर से सतना के बीच पथराव होने की सूचना यात्रियों द्वारा रेल मदद एप पर दी गई थी। जबलपुर कंट्रोल रूम से कटनी स्टॉप को मैसेज भेजकर अलर्ट किया गया। शाम करीब 6.40 बजे ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर पहुंची तो आरपीएफ व रेलवे के सीएनडब्लू विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहले से ही मौजूद रहे। पथराव की सूचना सतना आरपीएफ व जीआरपी को नहीं मिली।
बी-2 और बीच-4 कोच में हुआ पथराव
यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को बताया कि अचानक ही ट्रेन में पथराव होने लगा था और कुछ पत्थर सीधे कांच पर आकर लगे और कांच टूट गया। बी-4 कोच में 9 नंबर व बी-2 कोच में 23 नंबर सीट पर बैठे यात्री घबरा गए और खुद का बचाव करते हुए दूर खड़े हो गए। ट्रेन में सवार अन्य यात्री भी दहशत में रहे।