बालाघाट विधायक ने लालबर्रा में लगाया जनता दरबार,समस्या सुनकर दिये कार्यवाही हेतु निर्देश।

0

बालाघाट विधायक ने लालबर्रा में लगाया जनता दरबार,समस्या सुनकर दिये कार्यवाही हेतु निर्देश।

 

 

 

 

अस्पताल का विधायक अनुभा मुंजारे व पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा 25 सितंबर दिन बुधवार को पुनः अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विश्राम ग्रह में जनता दरबार लगाया गया जिसमें ग्रामीण अंचलों से लोग अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे,सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्या विधायक के समझ बारी बारी से विधीवत रुप से रखी।
जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित,बैंक से संबंधित,पुलिस विभाग से संबंधित,स्वास्थ्य विभाग से संबंधित,जनपद पंचायत से संबंधित,सड़क निर्माण से संबंधित,व राहत राशि से संबंधित सहित अन्य और भी विभागों से संबंधित समस्या को लेकर ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर विधायक के समझ पहुंचे विधायक महोदया के द्वारा सभी लोगों कि समस्या को गंभीरता से सुना गया तथा समस्या के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को मौके पर तत्काल ही बुलाया गया तथा संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया गया है।
ग्रामीण अंचलों से बहुत से लोग अपनी अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी क्षेत्रीय समस्याओं से विधायक महोदया को अवगत कराने का प्रयास किया गया।
वहीं जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचे बम्हनी निवासी चिंतामन तुमसरे व लक्ष्मण तुमसरे ने अपनी लिखीत समस्या समस्त दस्तावेज के साथ विधायक महोदया के समक्ष रखते हुए न्याय कि गुहार लगाई गई जिस पर विधायक महोदया द्वारा उनकी समस्या को काफी गम्भीरता के साथ सुना गया तथा उनको हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए भविष्य में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है वहीं प्रेस से चर्चा करते हुए जनता दरबार में पहुंचे बम्हनी निवासी चिंतामन तुमसरे ने बताया कि मुझे व मेरे परिवार को ग्राम सरपंच श्री बी आर ढबाले व अन्य 19 लोगों के द्वारा हमारा गांव समाज से जबरदस्ती हुक्का पानी बंद करवा दिया गया है,हमने केवल अपनी निजी जमीन से शौच का पानी जाने को लेकर विरोध किये थे जिससे दुर्भावनावश उन्होंने हमें गांव से बहिष्कृत कर दिया है तथा आज भी हमारी निजी जमीन से शौचालय का पानी जा रहा है, तथा गांव का कोई भी व्यक्ति हमसे बात नहीं कर रहा है ना हि हमें गांव के कोई भी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है जिस वजह से हमारा धंधा पानी पुरी तरह से प्रभावित हो गया है हमारे परिवार के लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं तथा जब भी कोई अधिकारी लोग जांच में आते हैं तो सरपंच व अन्य 19 लोगों के द्वारा सरासर झूठ बोला जाता है कि इन्हें समाज से बंद नहीं किया गया है ना ही इनका हुक्का पानी बंद किए हैं कहकर इनके द्वारा कहा जाता है केवल ऐसा अधिकारी के सामने इनके द्वारा कहा जाता है। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा लगभग सात आठ माह से लगातार शिकायत पर शिकायत कि जा रही है लेकिन न्याय कहीं से नहीं मिल रहा है हमारे द्वारा पुर्व में जिला कलेक्टर बालाघाट,पुलिस अधीक्षक बालाघाट,कलेक्टर जनसुनवाई में, सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत किए थे तथा कुछ दिनों पहले लालबर्रा थाना में थाना प्रभारी द्वारा हमें आश्वस्त किया गया था कि आप दो गवाह लेकर आइये और लिखीत में आवेदन दीजिए मैं मामला दर्ज करवाता हूं जिस पर हमने थाना प्रभारी के समक्ष शपथपत्र के साथ दो गवाह को लेकर शिकायत किए है जिसकी शिकायत कि जांच विजय बिसेन पुलिस द्वारा कि जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने भी किसी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं किए हैं,ना ही अनावेदक लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है,केवल जांच हो रही है कहकर पुलिस द्वारा बोला जा रहा है, पुलिस कि कार्यवाही भी ठंडे बस्ते में समझ आ रही है तथा अनावेदक लोग चौक चौराहों पर खड़े होकर हमारी हंसी उड़ाते हैं और अक्सर बोलते हैं कि इतने जगह शिकायत किया तो क्या हुआ कहकर हमें ताना मारा जाता है,इस वजह से आज विधायक महोदया जी के जनता दरबार में आये है शिकायत लेकर,उन्होंने हमें आश्वस्त किये है कि निश्चित ही कार्यवाही करवाई जायेगी।
वहीं मां बोम्लई समिती के पदाधिकारी भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे सहयोग राशि के लिए जिन्हें पुर्ण रुप से आश्वस्त किया गया है, तथा बिजली विभाग से संबंधित भी समस्या लेकर पहुंचे जिस पर विधायक महोदया ने तत्काल ही जे ई सर को बुलाकर समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए सहित बहुत से लोग अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में पहुंचे हैं।

पुराने स्थान पर ही 50बिस्तर वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का किया जाएगा निर्माण- अनुभा।

नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे व पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा 25 सितंबर को निरीक्षण किया गया वहीं इस दौरान श्रीमती अनुभा मुंजारे विधायक बालाघाट,विधायक प्रतिनिधि अनीश खान,भाउराम गाढेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,शैलेष केकती,जाहिद खान जनपद पंचायत सदस्य, सहित अन्य सभी कांग्रेस पदाधिकारी तथा बीएमओ डॉ रित्विक पटेल उपस्थित रहे, जिसमें केन्द्र का उन्नयन करने के साथ ही 50 बिस्तर के अस्पताल बनाने के लिए शासन के द्वारा 9 करोड़ 95 लाख रुपए कि राशि स्वीकृत कि गई और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का निर्माण हेतु स्थान चिन्हित करने के लिए अस्पताल का आज निरीक्षण किया गया।
वहीं 50 बिस्तर के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का किस तरह से निर्माण करना है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि गई और पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के एसडीओ के द्वारा भवन निर्माण का नक्शा भी बताया गया। साथ ही साथ भवन दो भागों में किया जाएगा जिसके लिए नवम्बर माह में टेंडर लगाकर 11 माह में कार्य पुर्ण किये जाने अधिकारियों ने आश्वस्त भी किया है। सहित अन्य और भी बातें कही गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.