Maihar news:देवराजनगर अस्पताल की एंबुलेंस बीमार
Maihar news:देवराजनगर अस्पताल की एंबुलेंस बीमार
मैहर ।विराट वसुंधरा न्यूज़। वैसे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवराज नगर की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है जहां पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर एवं स्टाफ नर्सो की कमी तो है ही रही सही सुविधा यहां अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस ने पूरी कर दी है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि आपातकालीन व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस किसी काम की नहीं है ।इसमें पर्याप्त तकनीकी खामियां हैं । दिखाने के लिए अस्पताल परिसर में एंबुलेंस तो खड़ी रहती है लेकिन इसके मत्थे सुविधा जैसी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे जिससे मरीजों को एंबुलेंस की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां पर पदस्थ बीएमओ जिनकी पदस्थापना मैहर में है किन्तु ले देकर देवराजनगर के बीएमओ बनकर अपना सम्मान बढ़ा रहे हैं।
डॉ.आलोक अवधिया की जल्दी ही होगी मैहर वापसी
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है तथा देवराजनगर बीएमओ
डॉ. आलोक अवधिया को अपनी मूल पदस्थापना मे आकर सेवाएं देने के लिए सख्ती दिखाई है तथा सीएमएचओ को इस आशय पर त्वरित कार्यवाही किए जाने का निर्देश भी दिया है। मैंहर विधायक की यह पहल जनहितैषी कही जा रही है।