प्याज के रेट में भारी गिरावट मध्य प्रदेश सरकार ₹35 बेच रही प्याज
प्याज के रेट में भारी गिरावट मध्य प्रदेश सरकार ₹35 बेच रही प्याज
भोपाल. प्याज की आसमान छूती दरों के बीच सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी। भोपाल और इंदौर में सरकार 35 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेच रही है। भोपाल में खुले बाजार में प्याज 50-60 रुपए किलो बिक रही है। इसे देखते हुए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भोपाल में पांच स्थानों पर स्टॉल लगाए हैं। हर ग्राहक को 70 रुपए में दो किलो प्याज बेच रही है।
भोपाल में यहां, इंदौर में चलित स्टॉल
भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर, 11 नंबर स्टॉप समेत 5 जगहों पर स्टॉल लगाए हैं। इंदौर में वैन से प्याज बेची जा रही है। फेडरेशन की मानें तो जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन व दूसरे जिलों में भी शुरुआत होगी