मध्य प्रदेश

PM मोदी का MP दौरा, कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने!

 

MP चुनाव 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा (जन आशीर्वाद यात्रा) का औपचारिक समापन हो गया है. सभी यात्राएं कल यानी 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में एकत्रित होंगी. बीजेपी की ओर से कल राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी (PM नरेंद्र मोदी) भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) के लिए जीत का मंत्र देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं-PM मोदी का MP दौरा, कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने!

दरअसल, मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यही कारण है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का फोकस मध्य प्रदेश पर है. पीएम मोदी का 11 दिन में यह एमपी का दूसरा दौरा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विशाल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए बीजेपी ने इस कार्यक्रम में 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा है. जंबूरी मैदान पर ही पांच बड़े वॉटर प्रूफ गुंबद बनाए गए हैं।

सुरक्षा पहिए बंद हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल में 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनके अलावा दो आईजी, पांच डीआईजी, 30 एडीएसपी स्तर के अधिकारी और 70 डीएसपी स्तर के अधिकारी समेत 11 अन्य आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

कौन सा मंत्री करेगा पीएम मोदी का स्वागत?

प्रधानमंत्री के मप्र दौरे को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने मिनिस्टर इन वेटिंग को आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक भोपाल एयरपोर्ट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. वहीं, हेलीपैड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

गुढ़ थाना पुलिस ने ग्राम बदवार से 5 पेटी अवैध शराब कि जप्त, महिलाओं ने पकड़वाई शराब, पैकार शराब छोड़कर हुआ फरार..

MP Assembly Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द जारी होगी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button