गणेश उत्सव और ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते शांति समिति की बैठक गढ़ थाना में हुई संपन्न।
गणेश उत्सव और ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते शांति समिति की बैठक गढ़ थाना में हुई संपन्न।
रीवा। जिले के गढ़ थाना में दिनाक 24/09/2023 समय 5 बजे शाम थाना परिसर गढ़ में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से गणेश उत्सव ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए हिंदू और मुस्लिम समाज के संयुक्त शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित हुए जिसमें थाना प्रभारी जेपी ठाकुर द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा गया कि त्यौहार में सामाजिक सौहार्द बनाकर त्योहारों का उत्सव मनाएं सभी लोग आपसी भाईचारे की परंपरा को कायम रखते हुए गणेश उत्सव और ईद का त्योहार मनाए।
थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि यदि किसी भी प्रकार से शांति भंग की गई अराजक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है तो थाना प्रभारी और बीट प्रभारी का नंबर सभी लोग अपने पास रखें तुरंत पुलिस को सूचना दें त्योहारों में यदि नशेड़ियों द्वारा कोई अशांति फैलाई जाती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
शांति समिति की बैठक में आए राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठन के लोगों व्यापारियों से थाना प्रभारी ने परिचय प्राप्त किया और अपना परिचय दिया ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी ठाकुर ने गढ़ थाने की कमान संभाली है थाना प्रभारी ने क्षेत्र में अन्य घटनाओं के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त की और संदिग्ध लोगों की पुलिस को गुप्त रूप से सूचना देने की बात कही और सभी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की उन्होंने अपील की है।
शांति समिति की बैठक में सहायक उप निरीक्षक आरबी सिंह एचडी वर्मा प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा महेंद्र सिंह आरक्षक अभिषेक पांडेय सुहेल खान बलराम यादव देवेंद्र सिंह सुरेश तिवारी जनप्रतिनिधियों में उपसरपंच रुपेश तिवारी आसिफ खान ग्रामीणों में रमेश कुमार राय चौहान मुबारक अली सहित दर्जनों की संख्या पर लोग उपस्थित रहे और थाना प्रभारी से चर्चा कर क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया और यह विश्वास दिलाया गया कि किसी भी प्रकार की अशांति निर्मित नहीं होगी कोई भी गलत गतिविधि होती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देंगे।