MP news: जमानत के लिए मांगी थी रिश्वत थाने में एस आई को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने दबोचा!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/11/68842ce2_1989525_P_20_mr.jpg)
MP news:दो लोगों ने जमानत के लिए मांगी थी रिश्वत थाने में एस आई को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने दबोचा!
मुरैना. सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। एसआइ ने दो लोगों की जमानत के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में पांच हजार रुपए में मामला निपटाने की बात तय हो गई।
जानकारी के अनुसार, गोपाल पुरा निवासी संदीप गुर्जर ने 8 नवंबर को लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत की थी कि सिटी कोतवाली थाने में दर्ज मामले में उसके मामा सत्या गुर्जर, नाना भूरा गुर्जर की जमानत के लिए उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव ने 20 हजार रुपए की मांग की है। उसके बाद पांच हजार रुपए में मामला सेट हो गया। इससे पूर्व लोकायुक्त ने फरियादी की रिकॉर्डिंग के आधार पर मामला दर्ज किया था। रविवार को पांच हजार रुपए देने की बात हुई है। लोकायुक्त ने फरियादी को पाउडर में मिलाकर पांच हजार रुपए दिए। जैसे ही पांच हजार रुपए एसआइ ने जेब में रखे टीम ने उसे धर-दबोचा। पूरी कार्रवाई सिटी कोतवाली परिसर में ही की गई। मामले में डीएसपी विनोद कुशवाह ने बताया, एसआइ रंगे हाथ पकड़ा गया है। फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई की गई। मामला दर्ज कर लिया गया है।