MP News: शीतकालीन विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी 5 दिनों तक चलेगा विधानसभा का सत्र।

0

MP News: शीतकालीन विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी 5 दिनों तक चलेगा विधानसभा का सत्र।

 

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा, विधानसभा सचिवालय ने शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है जिसके मुताबिक पांच दिवसीय सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य की डा मोहन यादव सरकार द्वारा अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर मंजूरी हासिल की तैयारी है जिसके लिए प्रदेश के सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं और वित्त विभाग द्वारा प्रस्तावों का परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार तीन से चार महत्वपूर्ण विधेयकों को भी सदन में पेश किए जाने की संभावना है , इसके साथ ही प्रदेश में हुए उप चुनाव में तीन नव निर्वाचित विधायकों को शीतकालीन सत्र के पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी जिसमें छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से नवनिर्वाचित विधायक कमलेश शाह और आगामी 23 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र बुधनी और विधानसभा क्षेत्र विजयपुर से निर्वाचित होने वाले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी

विधानसभा सचिवालय से जारी अधिसूचना के आधार पर सदन में अशासकीय विधेयकों के प्रस्तावों को 20 नवंबर तक और अशासकीय संकल्पों की सूचना 5 दिसंबर तक सचिवालय को दी जा सकेगी। इसके साथ ही गैर-सरकारी विधेयकों और संकल्पों के लिए 20 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है, विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण सूचनाएं, नियम 267 क के तहत और अविश्वास प्रस्ताव संबंधी सूचनाएं 10 दिसंबर से कार्यदिवस में विधानसभा सचिवालय में दी जा सकेंगी, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष विचार करेंगे।

इसके साथ ही,विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा के नियम 236 के तहत विधायकों को इस प्रक्रिया से अवगत कराया गया है कि वे विधानसभा से संबंधित किसी भी सूचना को अब विधानसभा अध्यक्ष के बजाय प्रमुख सचिव को संबोधित कर प्रस्तुत करेंगे।

इसे भी पढ़िए 👇

*सयानन से पूछ कि- ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बुढ़ाइगें, मंत्री राधा सिंह का कथित आडियो वायरल,

Singrauli news:सयानन से पूछा- ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बुढ़ाइगे!

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.