पान के पत्ते से होती हैं मनवांछित इच्छाएं पूरी नहीं आती कभी धन की कमी।
पान के पत्ते से होती हैं मनवांछित इच्छाएं पूरी नहीं आती कभी धन की कमी।
पान का पत्ता अत्यधिक शुभ माना जाता है पान के पत्ते का उपयोग हमेशा किसी पूजा के लिए किया जाता है और इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं लेकिन आज हम पूजा में उपयोग किए जाने वाले पान के पत्ते से कैसे चमक सकती है आपकी किस्मत आपको यह बताएंगे।
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य से पहले या पूजा पाठ के दौरान पान के पत्ते के जरिए भगवान का नमन किया जाता है। स्कंद पुराण के मुताबिक देवताओं द्वारा समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का प्रयोग किया गया था। यही वजह है कि पूजा में पान के पत्ते के इस्तेमाल का विशेष महत्व है।
कब और कैसे करें प्रयोग
प्रातः स्नान के बाद पूजा घर में पूजा के दौरान एक पान के पत्ते में गाय के गोबर का गौरी गणेश बनाकर उनका हल्दी चंदन टीका लगाकर उन पर दूर्वा चढ़ानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि महादेव ने समस्त देवी-देवताओं तथा मुनि-ऋषियों की प्रार्थना सुनकर की दैत्य अनलासुर का नाश केवल श्री गणेश ही कर सकते हैं।
फिर सबकी प्रार्थना पर श्री गणेश ने अनलासुर को निगल लिया, तब उनके पेट में बहुत जलन होने लगी। इस जलन को शांत करने के लिए भगवान गणेश को दूर्वा खिलाई गई तब से उन्हें दूर्वा अत्यधिक प्रिय मानी जाती है और यही कारण है की गाय के गोबर से बने गौरी गणेश को गणेश जी का ही रूप माना जाता है और गणेश जी को दूर्वा अत्यधिक ही प्रिया है।
प्रत्येक बुधवार सुबह गणेशजी की आरती करने और उनको दूर्वा चढ़ने से गणेश जी प्रसन्न होकर आपके घर में सुख समृद्धि और धन वैभव सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है।