MP news:94 लाख में बिका 19.22 कैरेट हीरा!
MP news:94 लाख में बिका 19.22 कैरेट हीरा!
पन्ना. डायमंड सिटी पन्ना की खदानों से निकले हीरों की नीलामी कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई। पहले दिन देशभर से 130 हीरा व्यापारी नीलामी में शामिल होने पहुंचे। जिला हीरा विभाग ने कलेक्टोरेट में चल रही नीलामी में बुधवार को 50 हीरों को रखा, जिनमें से 29 हीरे 1,18,2,780 रुपए में बिके। सबसे बड़ा आकर्षण 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा रहा, जिसे सूरत के व्यापारी ने 94 लाख रुपए में खरीदा। यह दुर्लभ हीरा 4.88 लाख रुपए प्रति कैरेट की दर से बिका, जोकि अहिरगवां के मजदूर चुनवादा गौड़ को पटी खदान में मिला था। नीलामी के दूसरे दिन 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा आकर्षण का केंद्र रहेगा।