मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: रीती

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: रीती

बैठक का आयोजन कर अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में की गई चर्चा

 

सीधी । प्रदेश में 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का संचालन किया जावेगा। इस अभियान के तहत शासकीय योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को घर-घर सर्वे कर चिन्हांकित कर उन्हें लाभान्वित किया जावेगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार वीडियों कांफ्रेंसिंग के पश्चात विधायक सीधी रीती पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।

विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार जिले में अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सीधी विधायक ने कहा कि इस अभियान के पश्चात कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के हितलाभ से वंचित नहीं रहे। ग्राम पंचायत में शिविर लगने के पूर्व ही घर-घर सर्वे कर योजना के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों का सर्वे कार्य करा लें। यह प्रयास करें कि शिविर के दिन ही अधिकतम हितग्राहियों को लाभान्वित कर दिया जाए। विधायक ने शिविर के दौरान शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आसान शब्दों में ग्राम वासियों को बताने के लिए कहा है। विधायक ने कहा कि आमजन को जागरूक कराना हमारी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सही जानकारी नागरिकों को सशक्त बनाती है। योजनाओं की जानकारी होने पर हितग्राही अधिकार पूर्वक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगर पालिका अधिकारी अग्रणी भूमिका निभायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक स्थानीय निकाय से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जावेगा कि आज की तिथि में कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के हितलाभ से वंचित नहीं हैं। गलत जानकारी प्रस्तुत करने वालों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सीधी काजल वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रामपुर नैकिन राम कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आर.पी.त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button