Shahdol MP: अधिवक्ता डॉ राकेश चतुर्वेदी के निधन से शोक की लहर।
Shahdol MP: अधिवक्ता डॉ राकेश चतुर्वेदी के निधन से शोक की लहर।
शहडोल। शहडोल क्षेत्र में गत तीन दशक से अधिवक्ता पैसे में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ राकेश कुमार चतुर्वेदी का आज रीवा में सुबह 10:00 बजे निधन हो गया। वह गत शुक्रवार को बुढ़ार-शहडोल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर और नागपुर लाया गया किंतु जीवन और मृत्यु का संघर्ष करते हुए अंत में रीवा मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अग्नि संस्कार अमरपाटन स्थित ग्राम गोबरी में संपन्न हुआ। पेसे से अधिवक्ता डॉ राकेश चतुर्वेदी शहडोल के मोहन राम मंदिर ट्रस्ट के लिए पंडित मोहन राम पांडे के परिवार की ओर से अधिवक्ता का का कार्य करते थे और उन्होंने मंदिर ट्रस्ट एक निर्णायक मुकाम में पहुंचने में अहम भूमिका अदा की। डॉ चतुर्वेदी के परिवार में पत्नी हुआ तीन पुत्र पुत्री हैं।
डॉक्टर चतुर्वेदी के निधन में शहडोल राजस्व बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ ने शोक प्रस्ताव पारित किया। अधिवक्ता डॉ चतुर्वेदी के निधन पर अधिवक्ता गण संदीप तिवारी राकेश सिंह बघेल, रमेश त्रिपाठी श्रीनिवास शर्मा, अनिल मिश्रा राममणि शुक्ला, राजकुमार तिवारी शिवराम बर्मन लवकुश सिंह परिहार, ज्ञानेंद्र शुक्ला, अशोक तिवारी, सुखदीप खरे, नव दुर्गेश मिश्रा, सहित वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोकी नाथ गर्ग, मनीष शुक्ला, रघुवंश मिश्रा, सुनील मिश्रा, बृजेंद्र मिश्रा, कपिलकांत, विनायक शर्मा, शरद मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ राकेश चतुर्वेदी की निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद शहडोल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संदेश में कहा है उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति सद्भावना प्रेषित की है।