MP : पांच रूपए भेजे, खाते से 29 हजार उड़े ,लिंक ओपन करते ही हुई ठगी
पांच रूपए भेजे, खाते से 29 हजार उड़े ,लिंक ओपन करते ही हुई ठगी
जबलपुर: बरेला थाना क्षेत्र निवासी एक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के मैनेजर को जालसाज ने 29 हजार रूपए की चपत लगा दी। मैनेजर ने लिंक ओपन करने के बाद पांच रूपए ट्रांसफर किए थे लेकिन उसके खाते से 29 हजार रूपए निकाल लिए गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शुभम शर्मा 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है वह गौर बरेला कोसमघाट में रेडियंट कॉलेज के बगल में कम्प्यूटर टे्रनिंग सेंटर में मैनेजर था.
उसने मोटर सायकिल के लिये आनलाईन एचडीबी फायनेंसियल सर्विस लिमिटेड में कॉल किया था तो उन्हौंने 5 रूपये भेजने के लिये कहा फिर उनके द्वारा भेजी गयी लिंक को मोबाइल नम्बर पर भेजने के लिये कहा उसके मोबाइल नम्बर पर लिंक आयी जिसे उसने ओपन किया और जानकरी भरी और लास्ट मे पेमेण्ट करने का यूपीआई नम्बर पूछा गया उसने नम्बर भरकर 5 रूपये ट्रंासफर किये थोड़ी देर बाद उसके बैंक से मैसिज आया कि उसका 29 हजार रूपया ट्रांसफर हो गया । बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें 29 हजार रूपये टांसफर होने की जानकारी मिली।