MP NEWS : ढाबे पर बस से नीचे उतरते ही गायब हुए 4 लाख रुपये और 14 किलोग्राम चांदी
ढाबे पर बस से नीचे उतरते ही गायब हुए 4 लाख रुपये और 14 किलोग्राम चांदी
बैतूल: बैतूल जिले में हैदराबाद से भोपाल जा रही वर्मा बस से मुलताई के व्यास ढाबे पर लगभग 14 किलो चांदी और 400000 रुपये नगद चोरी हो गए हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के कोटा निवासी ज्वेलर्स विशाल विजयवर्गीय हैदराबाद से माल बेचकर भोपाल जा रहे थे। जब बस आज मंगलवार सुबह 9 बजे ढाबे पर रुकी तो विशाल पानी पीने और शौच के लिए नीचे उतरे। वे जब वापस आए तो उनका माल गायब था। इस पूरे मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं।
व्यापारी विशाल विजयवर्गीय ने बताया कि वह ज्वेलर्स का काम करते हैं और हैदराबाद चांदी बेचने गए थे। हैदराबाद में उन्होंने जितनी चांदी बेची, उसके बिल भी उनके पास उपलब्ध है। हैदराबाद से भोपाल जाने के लिए वर्मा ट्रेवल्स की बस में हैदराबाद से बैठे थे। बस नागपुर के बाद सीधे व्यास ढाबे पर रुकी थी। नागपुर में जब बस रुकी तो वह बस से नहीं उतरे थे।
व्यास ढाबे पर बस रुकने पर सुबह 9 बजे शौच के लिए ढाबे पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने अपने स्लीपर कोच में चांदी से भरा बैग और नगदी का बैग रख दिया था। जब वह वापस आए तो मौके से चांदी और रुपए गायब मिले। लगभग 14 किलो चांदी और चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई है। इस पूरे मामले की शिकायत उनके द्वारा थाने में की गई है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है, जिसके बाद वह ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक करवा रहे है।