MP NEWS : वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग को भगाने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार
Gwalior News : जिले की वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गुजरात की सूरत शहर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था क्योंकि युवक की प्रेमिका नाबालिग थी और वन स्टॉप सेंटर में रह रही थी। इस युवक के द्वारा अपने 5 दोस्तों की मदद से 20-21 जुलाई की आधी रात को युवती को भगाकर ले गया था।आरोपी के द्वारा अपने दोस्तों की मदद से गार्ड की जेब से चाबी निकाली और फिर वह अपनी गर्लफ्रेंड को भगा कर ले गया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उन युवकों की पहचान की और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की एक टीम युवती और उसे युवक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि युवती और युवक गुजरात के सूरत शहर में है। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और दोनों को वहां से पकड़ कर अपने साथ ले आई।
ग्वालियर के कंपू थाना स्थित वन स्टॉप सेंटर में बालिका गृह का है, जिसका संचालक महिला बाल विकास के अधीन मां कैला देवी संस्थान करती है। उक्त बालिका को सेंटर में 7 जून 2024 को एक 17 वर्षीय नाबालिग को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया था। उस समय नाबालिग सहित बालिका गृह में कुल 24 लड़कियां वर्तमान में रह रही थीं। भागने वाली नाबालिग थाटीपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई थी, जिसके बाद थाटीपुर थाने में नाबालिग की प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस की टीम लगातार इसकी खोजने की प्रयास में लगी रही और पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई।