MP news:दुष्कर्म के आरोपी महंत की जहर खाने से मौत, अस्पताल में हंगामा!
MP news:दुष्कर्म के आरोपी महंत की जहर खाने से मौत, अस्पताल में हंगामा!
रायसेन . सिलवानी के महगवां गांव में आश्रम बनाकर रह रहे महंत ने बलात्कार के आरोप में गिरतारी के बाद मंगलवार सुबह जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद महंत के शिष्यों ने अस्पताल में हंगामा किया और महंत की हत्या के आरोप लगाए। कहा, यह सब उनकी पांच करोड़ की संपत्ति के लिए किया गया है। जानकरी मुताबिक नाबालिग ने महंत विजयराम दास पर जनवरी माह में बलात्कार के आरोप लगाते हुए रायसेन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डीएनए जांच रिपोर्ट के बाद सोमवार को महंत को गिरतार किया था। मंगलवार को महंत ने जहर खा लिया।
पुलिस ने आनन-फानन में उन्हे सिलवानी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया। रायसेन पहुंचने से पहले महंत की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि महंत की डीएनए जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसी के आधार पर उन्हे गिरफ्तार किया गया था।