पीड़ित मानवता के लिए रीवा में नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन अच्छी पहल है – जनसम्पर्क मंत्री
पीड़ित मानवता के लिए रीवा में नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन अच्छी पहल है – जनसम्पर्क मंत्री
विराट वसुंधरा
रीवा । भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा एवं नेशनल हास्पिटल के सौजन्य से स्थानीय स्वागत भवन में नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 152 मरीजों की जाँच कर उन्हें इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पीड़ित मानवता के लिए नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन एक अच्छी पहल है जो कैंसर पीड़ितों के लिए वरदान साबित होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि नेशनल हास्पिटल ने भोपाल कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों के परामर्श से रीवा में कैंसर इलाज का जो अभियान शुरू किया है वह प्रशंसनीय है। आयुष्मान योजना से लिंक होने पर गरीब व्यक्ति को भी इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल में भी कैंसर इलाज के लिए नवीनतम तकनीक की मशीनें मंगाई जा रही हैं। रीवा में चिकित्सा के क्षेत्र में देश के अन्य बड़े अस्पताल भी अपना केन्द्र खोल रहे हैं जिससे रीवा आने वाले दिनों में मेडिकल का हब बनेगा और यहाँ के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में जटिल रोगों के इलाज की सुविधा है। यहाँ के डाक्टर्स को आवास सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं देने के प्रयास प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इससे पूर्व नेशनल हास्पिटल के डॉ अखिलेश पटेल ने शिविर आयोजन के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, सचिव डॉ विनोद श्रीवास्तव, भोपाल कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ योगेश एवं डॉ सौरव सहित रेडक्रास सोसायटी के एके खान तथा अन्य पदाधिकारी व सदस्य तथा चिकित्सक व मरीज उपस्थित रहे।