भोपालमध्य प्रदेशरीवा
Maihar news:एमपी अजब है मैहर के खाद्य आपूर्ति अधिकारी के कारनामे गजब है!
Maihar news:एमपी अजब है मैहर के खाद्य आपूर्ति अधिकारी के कारनामे गजब है!
मैहर .एमपी अजब है और यहा के अफसरो के कारनामे गजब है। मैहर मे तीन दिन में दो पत्र जारी,पहले पत्र मे नियुक्ति का आग्रह फिर दूसरे पत्र मे महीने भर के वेतन की डिमांड।
खाद्य विभाग के ऑपरेटर पर विभागीय अफसर इतने मेहरबान क्यों?,मामले पर मैहर कलेक्टर ने लिया संज्ञान जांच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन,27 दिसम्बर को मैहर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने आउटसोर्स कंपनी भोपाल को लिखा नियुक्ति करने को पत्र फिर ठीक 3 दिन बाद 30 दिसम्बर को कर दी दिसम्बर माह का पूरा बेतन देने की शिफारिश का पत्र,क्या आउटसोर्स कम्पनी ने अधिकारियों को नियुक्ति के लिए दिया ठेका,क्या ऐसे ही फर्जी तरीके से कर्मचारियों के नाम पैसे निकाल शासन को लगाया जा रहा चूना बहरहाल मामले की जांच के बाद ही होगा खुलासा।