मध्य प्रदेश
Ujjain News: गजनीखेड़ी होगी चामुंडा माता नगरी, मौलाना-विक्रम नगर
गजनीखेड़ी होगी चामुंडा माता नगरी, मौलाना-विक्रम नगर
Ujjain News: उज्जैन के बड़नगर Tehsil के 3 गांव के नाम बदले जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) की घोषणा के बाद गजनीखेड़ी का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना को विक्रम नगर और जहांगीरपुर अब जगदीशपुर कहलाएगा। रविवार को सीएम डॉ. यादव(CM Dr. Yadav) बड़नगर में ₹40.86 करोड़ से बने सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे। पीएम अटलजी की शिक्षा स्थली में नवनिर्मित स्कूल को उनके नाम से किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी भी मौजूद रहे।