खेलमध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News: कबड्डी प्रतियोगिता में मिला सिंगरौली को तीसरा स्थान

कबड्डी प्रतियोगिता में मिला सिंगरौली को तीसरा स्थान

Singrauli News: सिंगरौली. ग्वालियर जिला कबड्डी संघ एवं नगर निगम(Municipal council) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कबड्डी चैंपियनशिप(kabaddi championship) में Singrauli की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक(junior boy) वर्ग कबड्डी चैंपियनशिप वर्ष 2025 में सिंगरौली कॉरपोरेशन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें विजेता Indore district की टीम रही, जबकि भोपाल की टीम उपविजेता रही। भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में नंदन सिंह कप्तान, अमित बैस, उमेश खैरवार, मनीष खैरवार, प्रिंस शाह, वीरेंद्र कोल, अनूप कोल, आशीष कोल, अजीत बैस, रोशन कुशवाहा, जय उपाध्याय और विकास पनिका शामिल रहे। टीम के कोच पंकज सिंह सचिव सिंगरौली कॉरपोरेशन एवं टीम मैनेजर विवेक कुशवाहा रहे। इस प्रतियोगिता में 52 जिलों की 54 टीमों ने भाग लिया। ग्वालियर के फूलबाग मैदान में बीते 1 जनवरी से 4 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 50वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे जो 8 से 11 जनवरी को ऋषिकेश उत्तराखंड में आयोजित होगी। मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय टीम में सिंगरौली जिले के मनीष खैरवार और उमेश खैरवार का चयन हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button