Bhopal News: रायसेन रोड पर छह घंटे कार्रवाई, 300 मीटर तक हटाए गए 25 अवैध निर्माण

रायसेन रोड पर छह घंटे कार्रवाई, 300 मीटर तक हटाए गए 25 अवैध निर्माण

Bhopal News:  प्रभात चौराहे को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाइओवर(flyover) का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को इसके लिए रायसेन रोड की तरफ वाले हिस्से से बाधक निर्माण हटाए गए। रायसेन रोड से प्रभात चौराहा तक करीब 300 meter  में बने दुकान और मकान के सामने वाले 15 फीट तक के हिस्सों को JCB से तोड़ा गया। इन्हें पहले ही notice देकर अपने निर्माण हटाने का कह दिया गया था। सभी सरकारी जमीन पर बना लिए थे। पुलिस फोर्स(police force) की उपस्थिति में कार्रवाई सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चली। कुल 25 निर्माणों की सूची थी, जिनके बाधक हिस्सों को तोड़ दिया गया। दो JCB के साथ आठ डंपर व 50 मजदूरों की टीम कार्रवाई में शामिल रही।

 

हमने रायसेन रोड वाले बाधक निर्माण हटा दिए हैं। ब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है। एक साल में इसे पूरा कर दिया जाएगा।

 

जावेद शकील, ईई, पीडब्ल्यूडी

300 मीटर हिस्से में अगले तीन दिन में कार्रवाई: फ्लाइओवर(flyover) के प्रभात चौराहा से पुल बोगदा वाले हिस्से की ओर भी 300 meter में काफी दुकान-मकान बने हुए हैं। सोमवार को कार्रवाई गोविंदपुरा नजूल टीम की अगुवाई में हुई, जबकि दूसरा हिस्सा सिटी नजूल के पास है। यहां अलग Team काम करेगी। यहां भी occupiers को notice दिए जा चुके हैं। अगले तीन दिन में कार्रवाई होगी।

750 मीटर लंबा नया ब्रिज: प्रभात चौराहा पर नया flyover पंद्रह मीटर चौड़ा व 750 मीटर लंबा तय किया हुआ है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए 44 करोड़ रुपए का बजट बनाया है।

Exit mobile version