मध्य प्रदेश

Satna News: कंक्रीट सड़कों पर ऑयल और पानी का लेप

कंक्रीट सड़कों पर ऑयल और पानी का लेप

Satna News सतना में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे काम में भारी लापरवाही देखी जा रही है। पिछले तीन सालों से नगरवासियों(townspeople) को सड़क पर धूल-डस्ट(dust-dust) का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद कंक्रीट रेस्टोरेशन किया गया, लेकिन वह भी घटिया निकला। इसके बाद नगर निगम ने डामरीकरण के लिए टेंडर निकाला, और अब पैचवर्क किया जा रहा है। हालांकि, इस पैचवर्क में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ठेकेदार सड़क(contractor road) पर पानी और ऑयल का लेप लगा रहे हैं, और उसके ऊपर गिट्टी में डामर मिक्स कर बिछाया जा रहा है। इस घटिया काम को लेकर कुछ नागरिकों ने वीडियो बनाकर(by making a video) महापौर योगेश ताम्रकार और निगमायुक्त शेर सिंह मीना को भेजा है।

 

पैचवर्क के दौरान हो रही मनमानी को लेकर मीडिया टीम ने सोमवार को सेमरिया चौक से कृष्णनगर की तरफ जाकर पड़ताल की। टीम ने देखा कि एक electronic दुकान के सामने 3 बाई 20 का पैचवर्क मात्र 100 मीटर की दूरी पर हवा में उड़ चुका था, क्योंकि ठेकेदार ने गिट्टी में डामर का सही मिश्रण नहीं किया था। इससे पहले, मैरिज गार्डन के पास पाइपलाइन लीकेज के कारण पैचवर्क बह चुका था। इन दोनों कार्यों में गुणवत्ता की कमी साफ दिखाई दी। इसके अलावा आदर्श नगर-टिकुटिया टोला मार्ग और पंजाबी मोहल्ला के पास भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे रोड की सुंदरता प्रभावित हो रही है।

 

संबंधित रोड का वीडियो आया है। काम 4 लाख रुपए का है। अभी आधा भी कार्य नहीं हुआ। इंजीनियरों(engineers) को भेजकर जांच कराएंगे। क्वालिटी(quality) से कतई समझौता नहीं होगा। -शेर सिंह मीना, निगमायुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button