मध्य प्रदेश

Ladli Behna Yojana:प्यारी बहनों को मिलेगा नए साल का तोहफा, खाते में डाले गए 800 करोड़ रुपये!

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं और लड़कियों को हर महीने आर्थिक मदद दे रही है। इसमें पात्र महिलाओं और लड़कियों के बैंक खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं. प्रदेश भर में लाडली बहना योजना के तहत हर माह लगभग 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

इस बार प्यारी बहनों को नए साल का तोहफा 10 जनवरी को किस्तों के रूप में मिलेगा। इसके तहत प्रदेश के बालाघाट जिले की लाखों महिलाओं को भी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद मिल रही है.

जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इन महिलाओं के बैंक खातों में करीब 800 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। बालाघाट जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 3.50 लाख से ज्यादा महिलाओं और बालिकाओं के बैंक खातों में पैसे जमा किए जा रहे हैं।

 

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह की राशि भी 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी,इस संबंध में राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है।

 

महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट के आंकड़ों के अनुसार जून 2023 से दिसंबर 2024 तक लाडली बहना योजना के तहत जिले की बहनों को कुल 799 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि वितरित की गई है। जनवरी माह में बालाघाट जिले की लाडली बहनों के खातों में कुल 42 करोड़ 38 लाख 68 हजार रुपए की राशि जमा कराई जाएगी।

 

जनवरी माह में बालाघाट जिले में कुल 3 लाख 50 हजार 948 हितग्राही बहनों को राशि वितरित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार इनमें जिले की सभी जनपदों की पात्र महिलाएं शामिल हैं।

 

बालाघाट के महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद पंचायत बैहर से 19788, बालाघाट से 38092, बिरसा से 27451, कटंगी से 35399, खैरलांजी से 31852, किरनापुर से 38960, लालबर्रा से 37930, लांजी से 38901, परसवाड़ा से 22579 तथा वारसवानी से 33592 महिलाएं लाड़ली बहना योजना में शामिल हैं।

 

नगरीय निकायों में नगरीय निकाय बालाघाट से 9018, मलाजखंड से 5938, वारसवानी से 3845, नगर परिषद बैहर से 2704, कटंगी से 2465 तथा लांजी से 2434 महिलाएं योजना में शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button