MP में भीषण ठंड और कोहरे के बीच, जबलपुर, रीवा ग्वालियर शहडोल सहित कई संभागों में बारिश की संभावना।
MP में भीषण ठंड और कोहरे के बीच, जबलपुर, रीवा ग्वालियर शहडोल सहित कई संभागों में बारिश की संभावना।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है बर्फीली हवाओं के बीच बढ़ी ठिठुरन से प्रदेश के कई जिलों में तापमान काफी नीचे आ गया है तापमान में गिरावट उत्तर भारत की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण हुआ है लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, में बर्फ के पिघलने का असर मध्यप्रदेश में भी देखा जा रहा है जिसके कारण पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठिठुरन बढ़ी है बीते गुरुवार, 9 जनवरी को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, पचमढ़ी सहित 24 से ज्यादा जिलों में रात का तापमान में गिरावट रही जहां पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया इसके अलावा रीवा में 1.5 डिग्री
राजगढ़ 1.6 डिग्री भोपाल में 5.4 गिरा बैतूल 5.5, धार 2.9, गुना 2, ग्वालियर 3.1, नर्मदापुर 3.6, इंदौर 2.7, खंडवा 1.4, खरगोन 1.8, रायसेन 4.5, राजगढ़ 6, रतलाम 1.6, उज्जैन 3.8, छिंदवाड़ा 6.4, दमोह 3.5, जबलपुर 2.4, मंडला 3.6, सिवनी 3.8, उमरिया 4.9, सीधी 2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश में बारिश के चलते एक बार फिर बर्फीली हवाओं और हाड़ कंपाने वाली ठंड पर ब्रेक लगने के आसार नजर आ रहे हैं 11 जनवरी को शिवपुरी, अशोकनगर, रीवा, मऊगंज, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में बारिश का अनुमान है और 12 जनवरी को दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और डिंडौरी में बारिश होने के आसार नजर आ रहे है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जनवरी को विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, जबलपुर में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी तक शीतलहर चलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं आज शुक्रवार 10 जनवरी को गुना, अशोकनगर और श्योपुर सहित कुछ अन्य जगह पर बूंदाबांदी होने के आसार हैं।