Singrauli News: नापतौल विभाग के दफ्तर में आये दिन लटका रहता है ताला नापतौल में हो रही व्यापक गड़बड़ी, विभागीय अमला कार्रवाई के नाम पर कोरमपूर्ति करने में जुटा

नापतौल विभाग के दफ्तर में आये दिन लटका रहता है ताला नापतौल में हो रही व्यापक गड़बड़ी, विभागीय अमला कार्रवाई के नाम पर कोरमपूर्ति करने में जुटा
Singrauli News: सिंगरौली 10 जनवरी को जिला मुख्यालय बैढ़न के अडाणी टाउनसीप(Adani Township) के समीप गनियारी में नापतौल विभाग(Weights and Measures Department) का दफ्तर खुला है। किन्तु महीने में 15 से 20 दिनों तक दफ्तर में ताला लटका हुआ रहता है। वही दफ्तर के सामने साफ-सफाई का टोटा है।
दरअसल जिला मुख्यालय बैढ़न के गनियारी(Ganiyari of Baidhan) में नापतौल विभाग का दफ्तर जरूर खुला है। लेकिन निरीक्षक कब दफ्तर आते हैं और कब खुलता है। इसके लिए शिकायत कर्ताओं को इंतजार कर पता लगाना पड़ेगा। आरोप है कि कई व्यापारी(Businessman) नापतौल में भारी गड़बड़ी कर रहे हैं और उपभोक्ता लूट के शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि अधिकांश सब्जी कारोबारी(vegetable trader) अभी भी किलोबाट से ही नापतौल से करते हैं। दुकानदारों के पास अभी भी इलेक्ट्रॉनिक काटा नही है। यहां तक कि कई आटा चक्कियों वालों के पास भी किलोबाट से ही काम चल रहा है। चर्चाओं के साथ साथ कई उपभोक्ताओं का आरोप है कि नापतौल विभाग में दो निरीक्षक पदस्थ हैं। वे कहां जांच पड़ताल करते हैं। जांच पड़ताल के नाम पर केवल खानापूर्ति कर वाहवाही लूट रहे हैं। जबकि कई फिलिंग स्टेशनों में भी डीजल- पेट्रोल में भी हेर-फेर करते हैं। लेकिन इनपर कार्रवाई करने से उक्त अमला गुरेज करता है। यहां के कई उपभोक्ताओं ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नापतौल विभाग के अमले पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है।