देशमध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli Dangal News: कई राज्यों से आए पहलवानों ने दिखाया दमखम, महिला पहलवानों ने भी की जोर अजमाइश, आज होगा फाइनल मुकाबला

कई राज्यों से आए पहलवानों ने दिखाया दमखम, महिला पहलवानों ने भी की जोर अजमाइश, आज होगा फाइनल मुकाबला

Singrauli Dangal News: सिंगरौली में दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती देखने के लिए दर्शक बेताब थे। वैढऩ के रामलीला मैदान(Ramlila Maidan of Vaidhan) में चारों तरफ एक स्वर में पहलवानों का नाम गूंज रहा था। सबसे पहले दिल्ली(Delhi) के मोंटी पहलवान(monty wrestler) व यूपी सहारनपुर के चौधरी मोहमद वक्कार पहलवान के बीच दस मिनट का रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले तो दिल्ली का मोंटी पहलवान यूपी सहारनपुर के चौधरी पहलवान पर भारी पड़ रहा था। मगर कुश्ती में जीत दांव मारने और चोट करने वाले पहलवान की होती है। फिर जैसे ही चौधरी मो. वक्कार पहलवान को दांव मिला कि उसने अखाड़े पर मोंटी पहलवान को पटखनी देना शुरू कर दिया। इस दौरान दर्शकों ने शोर-शराबा करते हुए तालियों की गडगड़ाहट से पहलवानों का हौसला अफजाई किया। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को सतना के टमाटर पहलवान व बिहार के खडक़ पहलवान ने रोमांचक बनाया।

 

लक्की थापा व मुन्ना ने दिखाई ताकत

मुन्ना टाइगर(Munna Tiger) पहलवान व लक्की थापा पहलवान नेपाल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में लक्की थापा पहलवान के मुकाबले अन्य सभी पहलवान कद काठी में मजबूत दिखे लेकिन उन्हे लक्की थापा ने इस तरह पछाड़ा कि उन्होंने कल्पना नहीं किया होगा। इसी तरह जमू-कश्मीर के रिजवान गनी व कमला पहलवान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसके बाद लाडी बाबा अयोध्या व सोनू पहलवान के बीच हुए मुकाबले में पहलवानों की जोर अजमाइश का दौर जारी रहा।

 

तालियों से गूंजा रामलीला मैदान

Saturday को दंगल कुश्ती प्रतियोगिता सीजन-6 का बिगुल बज गया है। अखाड़े पर पहलवानों को कुश्ती लड़ते हुए देखने के लिए हर किसी को इंतजार था। इंतजार की घड़ी खत्म होने के बाद दर्शकों के तालियों की गडगड़ाहट से रामलीला मैदान गूंज उठा। यहीं से पहलवानों की कुश्ती का सिलसिला शुरू होता है। इससे पहले रामलीला मैदान में दंगल-6 के शुभारंभ को लेकर अखाड़े पर दीप प्रज्ज्वलित हुआ। उपस्थित अतिथियों ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती की शुरुआत किया। कुश्ती शुरू होते ही हजारों की संया में भीड़ ने पहलवानों का तालियों से स्वागत किया। पहले दिन के मुकाबले में नेपाल से आए लक्की थापा पहलवान का दबदबा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button