Jabalpur News: स्कूल से लौटीं छात्रा ने लगाई फांसी
हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस
Jabalpur News: जबलपुर में संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चंदन कॉलोनी(Chandan Colony) निवासी एक छात्रा ने स्कूल(School) से लौटने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide by hanging) कर ली। मामले में मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। संजीवनी नगर थानाप्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि हआराधना तिवारी 17 वर्षीय की कक्षा दसवीं की छात्रा थी जिसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची Police ने मर्ग कायम कर जांच शुरू(investigation started) कर दी है।
मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट(a suicide note) मिला है जिसमें उसने लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहती, पढ़ाई मैं मन नहीं लगता हैं मैं माफी चाहती हूं । वहीं मामा ने बच्ची के पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है कि उनका कहना है कि बहन का निधन होने के बाद बहनोई ने दूसरी शादी कर ली थी जिसके बाद से भांजी को परेशान किया जाता था स्कूल से खुशी-खुशी लौटी थीं। आराधना(worship) ने फांसी नहीं लगाई है उसकी हत्या की गई हैं फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाच कर रही है अगर जांच में ऐसा कुछ पाया जाता हैं तो आगे की कार्यवाही कि जायगी।