मध्य प्रदेशलाइफ स्टाइलसिटी न्यूज

Satna news: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगे पंडाल, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

डीआइजी ने लिया जायजा, आग बुझाने का डेमो कराया

कुंभ मेले के चलते यात्री सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने रविवार को आरपीएफ डीआइजी रजनीश त्रिपाठी सतना पहुंचे। उनके साथ सीनियर कमांडेंट मुनव्वर खान(Senior Commandant Munawwar Khan) भी थे। डीआइजी ने आरपीएफ पोस्ट में जवानों को ड्यूटी(duty) के संबंध में ब्रीफ करते हुए निर्देश दिए कि ट्रेनों(trains) के आने-जाने के समय जब एकाएक भीड़ बढ़ेगी तब सतर्क रहें। रोजाना दिन में तीन बार प्लेटफॉर्म व परिसर सहित ट्रेनों में रेंडम चेकिंग करें। आग लगने की घटना के बाद आरपीएफ जवान(rpf jawan) कैसे और कितने समय में काबू कर पाते हैं इसका लाइव डेमो कराया गया। फायर उपकरण चेक करने के निर्देश दिए गए। रेलवे कंट्रोलर, फायर सर्विस, एंबुलेंस, आरपीएफ, डॉग स्क्वाड आदि को सतर्क रहने को कहा गया। मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक मधुर वर्मा ने भी टीम के साथ निरीक्षण किया।

सतना. प्रयागराज(Prayagraj) में आज से शुरू महाकुंभ(Mahakumbh) को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है। विशेष तिथियों पर यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना के चलते सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे। प्रयागराज(Prayagraj) में लगने वाले महाकुंभ में सतना से बड़ी संया में श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से रवाना होंगे। इसके अलावा आसपास के जिलों से भी लोग यहां पहुंचकर ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। रविवार को स्टेशन में पंडाल लगाए गए। खराब मौसम के चलते वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं।

किस टेंट(tent) में कहां के यात्री: टेंट 1 में उमरिया, शहडोल व बिलासपुर की ओर जाने वाले मेला यात्री ठहरेंगे, टेंट 2 में ब्यौहारी व सिंगरौली, टेंट 3 में दमोह, सागर व बीना और टेंट 4 में प्रयागराज को जाने वाले यात्रियों के रुकने की व्यवस्था रहेगी। स्टेशन मैनेजर वाणिज्य अवध किशोर ने बताया कि कुंभ मेला में जाने और लौटने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है। आने-जाने वाले यात्रियों को यहां चारों दिशाओं में जाने के लिए अलग-अलग टेंट लगाए गए हैं। पंडाल के पास ही मेडिकल स्टॉल, एबुलेंस, वाटर टैंकर व चलित शौचालय की सुविधा रहेगी। रेगुलर ट्रेनों के अलावा रेलवे लंबी दूरी की 34 महाकुंभ स्पेशल व आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियां चला रहा है।

70 से ज्यादा जवान हर पल तैनात रहेंगे

आरपीएफ थाना प्रभारी(RPF station incharge) बब्बन लाल ने बताया, रेलवे परिसर में हमेशा 70 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। मेन गेट एंट्री और पंडाल(Entry and Pandal) के पास दो हेल्प बूथ बनाए हैं। 25 जवानों(soldiers) का बल बाहर से यहां भेजा गया है। आरपीएफ जवानों(rpf soldiers) को प्लेटफॉर्म व परिसर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि चौकी का बल सहित जिला पुलिस के दस पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button