MP news:पूर्व CM उमा भारती से मुलाकात के बाद नई आबकारी नीति और कई प्रस्तावों में CM मोहन यादव की कैबिनेट में लगेगी मुहर।
MP news:पूर्व CM उमा भारती से मुलाकात के बाद नई आबकारी नीति और कई प्रस्तावों में CM मोहन यादव की कैबिनेट में लगेगी मुहर।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति सहित कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है आज बुधवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक में 2025- 26 की नई आबकारी नीति पर गहन चर्चा किए जाने की संभावना है क्योंकि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मुलाकात हुई थी इस दौरान शराब नीति को लेकर उमा भारती से गुफ्तगू की गई है बता दें कि पूर्व में उमा भारती ने शराब बंदी के लिए अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा था यहां तक की शराब दुकान के सामने धरना भी दिया था अब ऐसे में माना जा रहा है कि डॉक्टर मोहन सरकार उमा भारती से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश की डॉ मोहन सरकार नई आबकारी नीति में कुछ नया करेगी इसके साथ ही शराब दुकानों के पास मिनी बार खोलने, धार्मिक नगरों में शराबबंदी और ग्रामीण क्षेत्रों में नई दुकानों को शुरू करने पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।
बता दें कि आज भोपाल मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में नया साल 2025 के जनवरी माह में होने वाली यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। इससे पहले 7 जनवरी को हो चुकी कैबिनेट बैठक में एक दर्जन अहम फैसले लिए गए थे।
कैबिनेट की बैठक 11 बजे से की जा रही है इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दिए जाने की बात कही जा रही है इस बैठक में चित्रकूट डेवलपमेंट प्लान और नई आबकारी नीति सहित कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगने प्रबल संभावना है।
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा और चित्रकूट प्रवास पर आए थे अनुमान लगाया जा रहा है कि विंध्य क्षेत्र को भी इस कैबिनेट बैठक में जगह दी जाएगी हालांकि पूर्व में भी मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कह चुके है कि राज्य सरकार शराब नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों से शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है।