मध्य प्रदेश
रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार
सतना, आज मध्य प्रदेश के सतना जिले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह को 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि आरोपी आरआई अजय सिंह को आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग की विशेष टीम ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह सतना के सर्किट हाउस में सीमांकन प्रक्रिया के लिए रमेश पांडे नामक किसान से रिश्वत की अंतिम किस्त ले रहा था। बताया गया कि आरोपी आरआई ने सीमांकन के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।