भोपालमध्य प्रदेश

bhopal news : ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

घटना के समय घर पर अकेला था छात्र , पिता काम पर और मां-बहन गई थी विदिशा

भोपाल,  छोला मंदिर इलाके में रहने वाले ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का शौकीन था. अनुमान है कि किसी टास्क को पूरा करने के लिए वह पटरी पर पहुंचा हो गया, जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के समय छात्र घर पर अकेला था. उसके पिता काम पर और मां-बहन रिश्तेदारी में गए हुए थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पुलिस के मुताबिक मृत्युंजय शर्मा पुत्र क्षमाशंकर शर्मा (16) भानपुर मल्टी छोला मंदिर में रहता था और निजी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता आटो चलाते हैं, जबकि मां भी काम पर जाती है. परिवार में मृत्युंजय से छोटी एक बहन है. शुक्रवार को पिता अपने काम पर चले गए थे, जबकि मां और बहन विदिशा में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. रात करीब आठ बजे तक मृत्युंजय घर पर था और उसके बाद बाहर निकल गया. पुल के नीचे पटरी पर मिली लाश देर रात छोला मंदिर को सूचना मिली कि भानपुर पुल के नीचे रेलवे पटरी पर किसी लड़के की लाश पड़ी है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया. इस दौरान आसपास के लोग और मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होंने मृतक की पहचान मृत्युंजय शर्मा के रूप में कर ली. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृत्युंजय को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का शौक था. वह दिनभर मोबाइल फोन पर लगा रहता था.

परिवार वाले देते थे समझाईश मृत्युंजय पढ़ाई में काफी होशियार था. पिछले साल दसवीं कक्षा की परीक्षा उसने प्रथम स्थान से पास की थी. मोबाइल चलाने पर परिवार वाले उसे समझाईश दिया करते थे, लेकिन इकलौता बेटा होने के कारण कभी ज्यादा डॉट-फटकार नहीं लगाई थी. पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button