MP की इस मशहूर ‘मोनालिसा’ को छोड़ना पड़ा महाकुंभ, वायरल गर्ल से किसको है खतरा? जानिए पूरी कहानी
Maha Kumbh Viral Girl Monalisa : उत्तर प्रदेश के Prayagraj में चल रहा महाकुंभ अपनी भव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहा है. इस मेले में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना मेले से कई वीडियो सामने आ रहे हैं. हाल ही में social media पर माला बेचने वाली लड़की मानोलिसा का वीडियो वायरल हुआ था. अब खबर आ रही है कि मोनालिसा महाकुंभ छोड़कर अपने घर इंदौर वापस चली गई हैं। जानकारी के मुताबिक मोनालिसा के पिता ने लोगों से परेशान होकर अपनी बेटी को वापस इंदौर भेज दिया है.
वायरल लड़की ने छोड़ा महाकुंभ!
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रुद्राक्ष की माला बेचने आई एक युवती की खूबसूरत आंखें सुर्खियां बटोर रही हैं. इस लड़की का असली नाम मोना लिसा है और वह कुंभ में माला बेचने आई है। मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. जैसे ही मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो लोग मोनालिसा को ढूंढने के लिए कुंभ में उमड़ पड़े और उनकी भीड़ लगी रही. जल्द ही वह महाकुंभ की सनसनी बन गईं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान होने लगे और यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने लगे। इन सब से परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस इंदौर भेजने का फैसला किया।
इस चीज़ का ख़तरा दिखाओ
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मोनालिसा ने कहा कि वह अपने परिवार के लिए माला बेचने का काम करती हैं और अब इस लोकप्रियता के कारण उन्हें डर और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोनालिसा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए, ताकि वह माला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. मोना लिसा अपने परिवार के साथ माला बेचने का काम करती हैं और इस लोकप्रियता के कारण वह अब अपने काम में सफल नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण परिवार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। मोनालिसा ने कहा कि लोग उन्हें इतना परेशान करते हैं कि वह कुछ ही मिनटों में भागकर छुप जाती हैं.