मध्य प्रदेशलाइफ स्टाइलसिटी न्यूज

diesel petrol today price news: डीजल और पेट्रोल की कीमत में हुई कमी को लेकर जनता हुई खुश, अब चलेगा गरीबो का संसाधन,

डीजल और पेट्रोल की कीमत में हुई कमी को लेकर जनता हुई खुश, अब चलेगा गरीबो का संसाधन,

 

diesel petrol today price news: मध्य प्रदेश राज्य में डीजल पेट्रोल की कीमत में नहीं हो रहा है बदलाव जिस कारण से नागरिकों में हैरानी छा गई है हमारे राज्य के कई जिले में डीजल और पेट्रोल(diesel and petrol) की कीमत अलग-अलग है जिस कारण से नागरिकों में खलबली मच गई है कि किस जगह पर कितना रुपए लीटर डीजल और पेट्रोल बिक रहा है

जनवरी माह में पिट्रोल की कीमत

हमारे मध्य प्रदेश राज्य में पेट्रोल की औसतम कीमत 107.39 rupees per liter बिक रहा है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 20-01-2025 तारीख को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 107.38 रुपये प्रति लीटर थी यानी कल के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत में 0.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. कीमत में हुई बढोतरी के कारण पब्लिक में खलबली मच गई है जिस कारण नागरिको का कहना है सरकार को पिट्रोल के घटाने के वजाय सरकार पिट्रोल के दाम बढ़ा रही यह रेट में हेरा फेरी करने करने पर सरकार का टैक्स शामिल होता है,

जनवरी माह में आज डीज़ल की कीमत

मध्य प्रदेश में डीजल औसतन 92.73 rupees per liter बिक रहा है।

मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत कल 20-01-2 को भी यही थी. डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया है जिस कारण नागरिक डीजल के दाम में खुश है लेकिन डीजल के दाम को घटकर नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ा देना चाहिए सरकार को डीजल के दाम बढ़ने से सरकार का टैक्स शामिल होता है जिस कारण सरकार भी डीजल के दामों में कोई कमी नही कर रही हैयानी कल से लेकर अबतक मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button