diesel petrol today price news: डीजल और पेट्रोल सस्ता करने की मांग, इस पर सरकार नहीं कर रही कार्यवाही.
डीजल और पेट्रोल सस्ता करने की मांग, इस पर सरकार नहीं कर रही कार्यवाही.
diesel petrol today price news: Madhya Pradesh में नागरिकों के द्वारा डीजल पेट्रोल सस्ता करने की सरकार से मांग की गई है लेकिन इस पर Government द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है इसलिए पब्लिक में छाई हैरानी को लेकर public भी सरकार को गाली गलोच कर रहे हैं एक मध्यवर्गीय परिवार अपने संसाधन का उपयोग नहीं कर पा रहा है डीजल पेट्रोल महंगा होने के कारण कई मध्यवर्गीय परिवारों के संसाधन घर में ही पड़े हैं व उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं इसलिए सरकार को इस पर विचार करके डीजल और पेट्रोल को सस्ता कर देना चाहिए ताकि गरीब परिवार भी अपने संसाधन का उपयोग कर सके
Madhya Pradesh में diesel and petrol के दाम में कोई कमी नहीं होने के कारण नागरिकों में छाई उदासी इसलिए Government भी डीजल और पिट्रोल के दाम में नहीं कर रही है सुधार जिस कारण से poor family भी अपने संसाधन(resources) का सदुपयोग नहीं कर पा रहा है मध्य प्रदेश सरकार का डीजल पेट्रोल के दाम घटने से सरकार को इससे घाटा होगा इसलिए डीजल और पेट्रोल के दाम को बढ़ावा दे रही है सरकार,बढ़ावा देने से सरकार को डीजल और पिट्रोल के दाम पर सरकार को टैक्स मिलता है
मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दाम
तेल टुडे रेट
डीजल ₹92 पर लीटर
पिट्रोल ₹107.39 पर लीटर
मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दाम में नहीं हो रहा है उतार चढ़ाव जिस कारण पब्लिक के चेहरे पर छा गई है उदासी इसलिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ताकि डीजल और पेट्रोल के दाम को घटा या बढ़ा सके.