MP news:कांग्रेस विधायक देंगे प्रदेश की एक-एक मेधावी छात्रा को स्कूटी,सरकार योजना भूली…नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
MP news:कांग्रेस विधायक देंगे प्रदेश की एक-एक मेधावी छात्रा को स्कूटी,सरकार योजना भूली…नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने विधानसभा क्षेत्र से की शुरुआत
भोपाल. नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंगार ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्र की एक मेधावी छात्रा को स्कूटी भेंट की। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना शुरू की, लेकिन सरकार योजना भूल गई। अब कांग्रेस के विधायकों ने तय किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सांकेतिक रूप से एक-एक स्कूटी देंगे ताकि सरकार नींद से जागे। सिंघार ने कहा, खरगोन की एक छात्रा ने महेश्वर में कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनको आवेदन सौंपकर स्कूटी नहीं मिलने की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस ने छात्र हित में यह निर्णय लिया है।
200 से अधिक विद्यार्थी इंतजार में
सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के टॉपर 215 विद्यार्थियों को स्कूटी दी गई थी, लेकिन वर्ष 2023-24 के लगभग 200 विद्यार्थी इंतजार में हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस इस पहल के साथ सरकार को उनकी योजनाएं याद दिलाएगी, ताकि छात्रों को इसका उचित लाभ मिल सके।