Jabalpur News: आर्थिक मामले की अनियमितता पर विवि में होगी जांच, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में.

आर्थिक मामले की अनियमितता पर विवि में होगी जांच
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय(Rani Durgavati University) में फिर एक बार बड़ी जांच होने वाली है,जिसके चलते विश्वविद्यालय में फिर से हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह जांच विश्वविद्यालय(Inquiry University) के आर्थिक मामले में की गई अनियमितताओं के ऊपर होने वाली है। जिसके चलते कई अधिकारी और कर्मचारी इस जांच के दायरे में आ सकते हैं। इस जांच के लिए रीवा के एडी को दोबारा से विश्वविद्यालय की कमान सौंपी है जो की विश्वविद्यालय में पहुंचकर आर्थिक मामले में की गई अनियमितताओं की जांच करेंगे।
अगले हफ्ते में आ सकते है एडी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक मामले की अनियमितता को लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय(Rani Durgavati University) एक और जांच के दायरे में आया है। उस जांच की कमान रीवा के अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की जांच करने के लिए रीवा के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह को ही जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।
पिछली जांच का प्रतिवेदन शासन के पास पहुंचा
विश्वविद्यालय(university) में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी हुआ था। जिसमें विश्वविद्यालय के विरुद्ध उच्च शिक्षा विभाग को विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर रीवा की टीम द्वारा जांच की गई थी, जिसका प्रतिवेदन शासन तक पहुंच चुका है। जिसकी रिपोर्ट भी जल्द आने वाली है। उस रिपोर्ट के आने के बाद विवि के कई अधिकारी- कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही हो सकती है।