Indore News: इंदौर में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के तबादले

इंदौर में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के तबादले
Indore News: पुलिस प्रशासन(police administration) ने इंदौर में प्रशासनिक दृष्टि से कई पुलिस अधिकारियों(several police officers) के तबादले किए हैं. यह फेरबदल(shuffle) तत्काल प्रभाव से लागू होगा. स्थानांतरित किए गए अधिकारियों(officials) में प्रमुख रुप से निरीक्षक विजय कुमार सिसोदिया – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, आजाद नगर, इंदौर, निरीक्षक रामदीन कानवा – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, परदेशीपुरा, इंदौर ,निरीक्षक सहर्ष यादव – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, कनाडिया, इंदौर, निरीक्षक राहुल सिंह राजपूत – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, द्वारकापुरी, इंदौर, निरीक्षक रत्नाम्भर प्रसाद शुक्ला – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, रावजी बाजार, इंदौर,निरीक्षक अजय नायर – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, अन्नपूर्णा, इंदौर,निरीक्षक यशवंत बड़ोले – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, सदर बाजार, इंदौर, निरीक्षक आशीष सप्रे – थाना प्रभारी द्वारकापुरी, इंदौर से अपराध शाखा, इंदौर, निरीक्षक राजेंद्र सिंह दंडोतिया – रक्षित केंद्र, इंदौर से अपराध शाखा, इंदौर,निरीक्षक माधव सिंह भदौरिया – रक्षित केंद्र, इंदौर से अपराध शाखा, इंदौर, निरीक्षक नीरज मेड़ा – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, आजाद नगर, इंदौर, निरीक्षक सुनील सेजवार – रक्षित केंद्र, इंदौर से थाना प्रभारी, अन्नपूर्णा, इंदौर