Rewa-Singrauli News: रीवा ने सिंगरौली को 102 रनों से दी पटकनी.
रीवा ने सिंगरौली को 102 रनों से दी पटकनी.
Rewa-Singrauli News: रीवा अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-22) के अंतर्गत मेजबान रीवा एवं सिंगरौली(Rewa and Singrauli) के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय सेमी फाइनल मैच(three day semi final match) के तीसरे और अंतिम दिन के खेल में रीवा की टीम ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सिंगरौली को 102 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है।
सेमीफाइनल मैच(semi-final match) में रीवा की टीम(Rewa’s team) की पहली पारी 167 रनों में सिमट गई थी। जवाब में उतरी सिंगरौली की टीम(Singrauli team arrived) ने पहली पारी में 160 रन बनाए तथा रीवा ने पहली पारी मेें 7 रनों की लीड प्राप्त कर दूसरी पारी आरंभ की। रीवा के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। दूसरी पारी 158 रन पर समाप्त हो गई। 7 रनों की लीड को मिलाकर कुल 166 रनों का लक्ष्य सिंगरौली को मिला। सिंगरौली की दूसरी पारी 21वें ओवर में ही मात्र 63 रनों के योग पर सिमट गई। उनके 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। रीवा की ओर से गेंदबाज आदर्श मिश्रा ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विकास शर्मा ने 3 विकेट लिए। रीवा ने 102 रनों की शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। मैच की दोनों पारियों में 8 विकेट लेने वाले सिंगरौली के बामहस्त स्पिन गेंदबाज सरफराज अहमद एवं 4 विकेट लेने वाले रीवा के विकास शर्मा को संयुक्त रूप से मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
दूसरे सेमीफाइनल(second semi-final) में सतना जीता: दूसरे सेमीफाइनल में सतना(Satna in semi-finals) ने गत चैंपियन सीधी को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी(batting) करते हुए सीधी की टीम 129 रन बनाकर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में सतना की टीम ने पहली पारी में 278 रन बनाए तथा 149 रनों की लीड प्राप्त की। 149 रन पीछे रहने के बाद सीधी के बल्लेबाजों ने बुधवार को अंतिम दिन आक्रामक बल्लेबाजी की। आर्यन तिवारी एवं निखिल सिंह के शतकों की मदद से दूसरी पारी में 58 ओवरों में 293 रन बनाए। पहली पारी की लीड को घटाने के बाद जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य सतना के सामने था, जिसे सतना के बल्लेबाजों ने दिन के अंतिम ओवर में 3 विकेट खोकर बना लिया तथा 7 विकेट से जीत दर्ज की।