Rewa News : बैकुंठपुर पुलिस ने 2 लाख कीमती ब्राउन शुगर (हेरोइन) सहित 3 लाख कैश किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार…

रीवा : बैकुंठपुर थाना पुलिस ने एक घर में रेड कि कार्यवाई करते हुए 2 लाख कि ब्राउन शुगर, कट पाउडर जब्त करते हुए 3 लाख रूपये कैश किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार …
देखिए वीडियो 👇
विराट वसुंधरा : क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बैकुंठपुर थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई करते हुए नशे के सौदागर के घर रेड कि कार्यवाई कर बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर (हेरोइन) सहित काली कमाई का लाखों का कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है,
विराट वसुंधरा न्यूज़ रीवा को जानकारी देते हुए सिरमौर sdop उमेश प्रजापति ने बताया कि.. पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर कस्बे के वार्ड क्रमांक 5 में एक आदतन अपराधी द्वारा नशीले पदार्थ कि बिक्री कि जाती है, सूचना उपरांत घर में दबिश दी गई, जहां से रविकरण सिंह उर्फ प्रिंसू /पिता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है,
पुलिस कि रेड में आरोपी के घर से 100 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 ग्राम कट पाउडर पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई है, जबकि 3 लाख 6 हजार कैश बरामद किया गया हैं, जो नशे के कारोबार से कमाया गया धन था, इस कारोबार में शामिल आरोपी का पिता जो फरार है, साथ ही ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाला आरोपी जो प्रयागराज यू पी का रहने वाला है, पुलिस इन दोनों कि पता साजी व तलाश में जुट गई है,
फिलहाल बैकुंठपुर थाना पुलिस ने पकड़े गए आदतन अपराधी (जिसके पूर्व से ही 4 ndps एक्ट के अपराध बैकुंठपुर थाने में दर्ज है) के विरुद्ध ndps एक्ट का अपराध दर्जकर मामले में आगे कि कार्यवाई कर रही है।