खेलमध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli news: अडानी फाउंडेशन ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन

अडानी फाउंडेशन ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन

Singrauli news:  अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्व. कुबेर सिंह स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित छ: दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट(six day football tournament) में गुरुवार को फाइनल मुकाबला(final match) में सिरसवाह की टीम ने पोड़ीपाठ की टीम पर 2.0 से बढ़त हासिल कर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सरई तहसील(Sarai Tehsil) अन्तर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के आस-पास के गांवों के युवाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन(foundation) के सहयोग से धिरौली में छ: दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

शनिवार(Saturday) से गुरुवार तक आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट(football tournament) में आस-पास के गांवों की कुल 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अदाणी फाउंडेशन की तरफ से विजेता और उपविजेता टीम(runner up team) को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन की तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया।

इस फुटबॉल टूर्नामेंट(football tournament) के सफल आयोजन में धिरौली के उपसरपंच शिशुपाल सिंह, धिरौली के पटवारी प्रवीण वैश्य एवं अन्य ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि इस मौके पर अदाणी गु्रप के तरफ से क्लस्टर एचआर प्रमुख विकास सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों(players) का हौसला बढ़ाने के लिए फाइनल मैच के दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण खेल के मैदान में डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button