MP news:गुंडों के जोड़े हाथ, बोले-लोगों को तंग न करें, पैसा मुझसे लें,हम सब जिस तरह सरकार को टैक्स देते हैं, वैसे ही मिलकर गुंडों को भी टैक्स दे देंगे: भाजपा विधायक संदीप जायसवाल
MP news:गुंडों के जोड़े हाथ, बोले-लोगों को तंग न करें, पैसा मुझसे लें,हम सब जिस तरह सरकार को टैक्स देते हैं, वैसे ही मिलकर गुंडों को भी टैक्स दे देंगे: भाजपा विधायक संदीप जायसवाल
कटनी में व्यापारी अगवा, गुंडों के आतंक पर मंच से बोले जायसवाल
कटनी . अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था से तंग विधायक का दर्द बाहर निकल आया। कटनी में बढ़ते गुंडों के आतंक पर भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने पुलिस को घेरा। भरी सभा में बदमाशों से मिन्नत करते हुए कहा, गुंडों से हाथ जोड़ता हूं, जितना पैसा चाहिए मुझसे ले लें। सब मिलकर जिस तरह सरकार को टैक्स देते हैं, वैसा ही गुंडों को भी दे देंगे।
दरअसल, कटनी के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी (27) को अगवा कर बदमाशों ने जमकर पीटा। धमकी दी और फिरौती की मांग की। इस बात से नाराज कटनी के माधवनगर क्षेत्र के व्यापारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। आरोप है कि कटनी के ही बदमाश राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय वीरवानी का क्षेत्र में आतंक है। कई शिकायतों के बावजूद पुलिस इन पर कार्रवाई करने से बच रही है। व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र में गुंडों के आतंक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त है। इसके विरोध में व्यापारियों ने जन आक्रोश सभा की। सभा में विधायक जायसवाल भी शामिल हुए। सभा के मंच से गुंडाराज पर बोलते हुए कानून व्यवस्था को लेकर उनका दर्द सामने आया। उन्होंने मंच के सामने माधवनगर थाना प्रभारी को खड़ाकर खरी-खोटी सुनाई।
आरोप की सच्चाई सब जानते हैं: एसपी
विधायक ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी सत्यता सब जानते हैं। राहुल पर कार्रवाई हुई है। उसे डेढ़ माह पहले जिलाबदर किया। जिसके बाद वह शांति से रहा है। वर्तमान के विवाद पर राहुल के अलावा करण, विनय और केतु रजक पर मामला दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भी बनाई हैं।
अभिजीत रंजन, एसपी कटनी