भोपालमध्य प्रदेश
MP news:राजस्व मंत्री का विवादित बयान,गेहूं लेने तो पहले आ जाते हैं, वोट के समय पता नहीं कहां जाते हैं …
MP news:राजस्व मंत्री का विवादित बयान,गेहूं लेने तो पहले आ जाते हैं, वोट के समय पता नहीं कहां जाते हैं …
सीहोर . जिले के धमांदा गांव में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में रहे। गुरुवार को उन्होंने मंच से कहा, लोग गेहूं लेने तो पहले आते हैं, लेकिन वोट देने के समय पता नहीं क्या हो जाता है। इससे पहले वे आष्टा में पदस्थ तहसीलदार को लेकर दिए बयान के बाद विवादों से घिरे और नायब और तहसीलदारों ने तीन दिनों तक हड़ताल भी की थी।