भोपालमध्य प्रदेश
MP news:लापरवाही पर उपयंत्री सस्पेंड, ईई को तलब कर लगाई फटकार!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/12/pptAA08.pptm-Autosaved-131.jpg)
MP news:लापरवाही पर उपयंत्री सस्पेंड, ईई को तलब कर लगाई फटकार!
भोपाल . पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश के मुय अभियंताओं के 7 दलों ने बुधवार को प्रदेशभर के सातों परिक्षेत्रों में 35 कार्यों का औचक निरीक्षण किया था। रिपोर्ट पर गुरुवार को समीक्षा में पेश की गई। लापरवाही बरतने वाले उपयंत्री को निलंबित किया। वहीं एक अन्य उपयंत्री और कार्यपालन यंत्री (ईई) को नोटिस जारी कर तलब किया है। टीम ने जांच में मेसर्स मां शारदा कंस्ट्रक्शन पन्ना को सड़क में गुणवत्ता की कमी पर ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश दिए हैं।